Tour And Rewards
अगर हम नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में तीन से पांच साल रोज दो घंटे भी कम करते है तो हम विश्व के आठ से दस देशों में अगले पांच साल में घूम लेंगे ! और अगर हम नोकरी करते या कोई दैनिक मजदूरी करते है तो हमारे पंद्रह से बीस साल ऐसे ही निकल जायेंगे जैसे हमारे पिताजी और दादाजी के निकले ! इसलिए हमको चाहिए की कम से कम तीन से पांच साल ये काम भी पूरे मन लगा कर कर के देखना चाहिए, ताकि उम्र निकलने के बाद हमें पछताना न पड़े !
एक कहावत भी है कि काम को करके पछताना बेहतर न कि बिना काम किये पछताना ! क्या हम देश विदेश में घूमने के लिए दिन में दो घंटे नाही निकाल सकते है क्या ? यहाँ सिर्फ हमें बहुत ही आसान काम करना है – यूज़ द प्रोडक्ट, गेट द रिजल्ट, और शेयर विथ पीपल ! हम सभी जानते है कि एक अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता है, ये कहावत सभी जानते है !
इस तरह हम अकेला कितने भी साल कितना भी काम करले, अगर हमें सफल होना है तो हमें सिस्टम के साथ काम करना होगा और ये सिस्टम है डिवाइडेड लीजेंड कंपनी !
